Udaipur News: 7 रेंजर, 80 जवान, 3 पिंजरे... आर्मी तक बुलाई, फिर भी आतंक मचा रहा तेंदुआ, युवती को बनाया शिकार..
उदयपुर में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। गोगुन्दा में एक महिला का शिकार करने के बाद, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की। प्रशासन ने आर्मी और सर्च टीमों को तैनात किया है, लेकिन तेंदुआ पकड़ने में नाकाम है।
Udaipur Rajasthan : उदयपुर में लेपर्ड का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह, गोगुन्दा इलाके में लेपर्ड ने कमला कुंवर नाम की एक महिला का शिकार कर लिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। पिछले 13 दिनों में यह सातवां शिकार है, और इससे पहले भी एक पुजारी पर हमला हुआ था। लेपर्ड की गतिविधियों को देखते हुए आर्मी की टीम उदयपुर पहुंच गई है, जबकि राठौड़ों का गुड़ा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। सुरक्षा के लिए यहां ड्रोन कैमरे और वन विभाग के 7 रेंजर व 80 जवान तैनात हैं।
लेपर्ड का आतंक इतना बढ़ गया है कि वह अब घरों में घुसकर भी शिकार करने लगा है। मंगलवार सुबह, कमला अपने घर के आंगन में पशुओं को चारा डाल रही थी, तभी लेपर्ड ने झपट्टा मारा और उसे गंभीर चोटें पहुंचाईं। जब महिला के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो लेपर्ड ने शव को वहीं छोड़कर जंगल में भाग निकला। वन विभाग ने अब तक चार लेपर्ड को पकड़ने में सफलता पाई है, लेकिन आदमखोर लेपर्ड को पकड़ना अभी भी एक चुनौती बनी हुई है।
युवती को बनाया शिकार:
महिला की मौत के बाद गोगुन्दा में ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने पिण्डवाडा नेशनल हाईवे 27 पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया और मुआवजा नहीं मिलने तक शव उठाने को तैयार नहीं हैं। उनकी मांग है कि मृतक के परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए और आदमखोर लेपर्ड को जल्द पकड़ने या उसे मारने का कदम उठाया जाए। वन विभाग की टीम प्रयासरत है, लेकिन आदमखोर लेपर्ड को पकड़ने में अभी भी नाकाम साबित हो रही है।
लेपर्ड की तलाश में आर्मी को भी बुलाया गया है, और जंगल के क्षेत्र में 20 टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं। वन विभाग ने कई पिंजरे भी लगाए हैं, लेकिन आदमखोर हर बार चकमा देकर नया शिकार कर रहा है। हाल ही में, लेपर्ड ने एक बाइक सवार पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन शोर मचाने पर वह भाग गया। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अगले एक सप्ताह तक सतर्क रहें, अकेले बाहर न निकलें, और झुंड में ही खेत या जंगल में जाएं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?