महिला कांस्टेबल की डेंगू से हुई दर्दनाक मौत: मैटरनिटी लीव के बाद बिगड़ी तबीयत
लखनऊ की महिला कांस्टेबल पूजा सक्सेना, जो डेंगू से संक्रमित थीं, का निधन हो गया। 18 सितंबर को मैटरनिटी लीव पर गईं पूजा को बरेली में भर्ती कराया गया था। उनके आकस्मिक निधन ने परिवार और सहकर्मियों में शोक फैलाया है।
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली में तैनात 28 वर्षीय महिला कांस्टेबल पूजा सक्सेना की डेंगू वायरस के कारण मौत हो गई। उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी आकस्मिक निधन की खबर पर सहकर्मी पुलिसकर्मियों और इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने मिलकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह घटना डेंगू के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है, जिससे समुदाय में चिंता का माहौल बना हुआ है।
18 सितंबर को पूजा सक्सेना ने मैटरनिटी लीव लेकर अपने गृह जनपद बरेली गई थीं। 10-11 अक्टूबर की रात, उन्हें इलाज के दौरान डेंगू के कारण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मूल रूप से बरेली की रहने वाली पूजा 2019 बैच की कांस्टेबल थीं, जिनकी पहली पोस्टिंग लखनऊ के निगोहां थाने में हुई थी। करीब दो साल पहले, उनका स्थानांतरण मलिहाबाद कोतवाली में हुआ था।
पूजा की शादी शाहजहांपुर के सेहरामऊ निवासी अंकित सक्सेना से हुई थी। उनके पति अंकित ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर पूजा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मेडिकल रिपोर्ट में डेंगू वायरस की पुष्टि हुई। गुरुवार देर रात इलाज के दौरान पूजा ने अंतिम सांस ली, जिससे परिवार और सहकर्मियों में शोक का माहौल है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?