माता रानी के जगराते में मंत्री और सांसदों का धूमधाम, कविता पौंडवाल ने छाया जादू

दमोह के नोहटा में नवरात्रि पर्व पर भव्य जगराते का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध गायिका कविता पौंडवाल ने देवी गीतों की प्रस्तुति दी। संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और सांसद राहुल सिंह लोधी भी भक्तों के साथ थिरके।

अक्टूबर 10, 2024 - 16:53
अक्टूबर 10, 2024 - 16:53
 0  4
माता रानी के जगराते में मंत्री और सांसदों का धूमधाम, कविता पौंडवाल ने छाया जादू

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र के नोहटा में नवरात्रि पर्व के अवसर पर भव्य जगराता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका कविता पोंडवाल ने देवी गीतों की अद्भुत प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। उनकी गायकी ने माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री और स्थानीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी और दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी भी इस मौके पर उपस्थित रहे, जिन्होंने भक्ति के गीतों पर जमकर थिरकते हुए उत्सव का आनंद लिया। जगराते ने सभी को एकत्रित कर देवी भक्ति का जश्न मनाने का मौका दिया।

मंत्री और सांसद ने देवी भक्ति में झूमकर मनाया जगराता

जबेरा विधानसभा क्षेत्र के नोहटा में नवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भव्य जगराते का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायिका कविता पौंडवाल ने अपनी मधुर आवाज में देवी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। उनके गीतों ने श्रद्धालुओं के दिलों में भक्ति का उत्साह भर दिया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री और स्थानीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, साथ ही दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी भी शामिल हुए। दोनों नेताओं ने भक्तों के साथ देवी गीतों पर जमकर थिरकते हुए जगराते के उल्लास को और भी बढ़ा दिया।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow