UP MORNING NEWS : मुख्यमंत्री योगी का कन्या पूजन, अखिलेश का टीनशेड विरोध, घर में विस्फोट से एक की मौत
सीएम योगी आज गोरखपुर में रहेंगे और शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी-नवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन करेंगे। यह कार्यक्रम धार्मिक महत्व का है और स्थानीय लोगों के लिए एक विशेष अवसर होगा।
जेपीएनआईसी गेट पर ऊंची टीन दीवार: क्या है वजह?
उत्तर प्रदेश में जय प्रकाश नारायण की जयंती को लेकर सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है। पुलिस प्रशासन ने लखनऊ स्थित जेपीएनआईसी के गेट पर ऊंची टीन की दीवार लगाई है, जिससे विवाद पैदा हुआ। देर रात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अचानक मौके पर पहुंचे, जिससे हड़कंप मच गया। पिछले वर्ष, उन्होंने 8 फीट ऊंचा गेट कूदकर अंदर जाकर जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था, जो अब इस बार की स्थिति को और भी दिलचस्प बना रहा है।
घर में विस्फोट: एक व्यक्ति की मौत
प्रतापगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम जिरियामऊ में मुख्तार (55) के घर की पहली मंजिल पर पटाखों में विस्फोट हो गया। इस हादसे में मुख्तार की मौत हो गई, जबकि उनकी पुत्री शबनम (25) और बहू शबनम (26) गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना ने इलाके में तनाव और चिंता पैदा कर दी है।
शिक्षकों के लिए नया आदेश: बच्चों की पिटाई पर रोक
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में एक नया और सख्त आदेश जारी किया गया है। अब शिक्षक शारीरिक दंड नहीं दे सकेंगे और बच्चों को पीटना तो दूर, उन्हें उंगली से भी टच नहीं कर सकेंगे। यह आदेश महानिदेशक बेसिक शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा जारी किया गया है, जो बच्चों की सुरक्षा और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?